डीडवाना में कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा पहूँचेगी 19 नवम्बर को,
स्वागत के लिए आतुर है समूचा अग्रवाल समाज
डीडवाना। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के तत्वावधान में आयोजित अग्रवाल समाज की आस्था के प्रतीक अग्रोहा शक्तिपीठ से कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी मां की जन आशीवा्रद रथयात्रा 19 नवंबर शनिवार को प्रातः 11 बजे डीडवाना शहर में आएगी। इस रथयात्रा का भव्य स्वागत एवं दर्शन का कार्यक्रम डीडवाना शहर में विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। यह रथयात्रा आद्य महालक्ष्मी वरदान दिवस २०२१ से आद्य नहालक्ष्मी वरदान दिवस २०२२ तक एक साल की रखी गयी है. यह एक साथ 18 स्थानों से 18 रथ पर निकलने वाली विश्व की पहली रथयात्रा है. इस रथयात्रा में देश के प्रत्येक गाँव ओर शहर में पहुँच कर एक साल के समय में लोगों को कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी और अग्रोहा तीर्थ के इतिहास की जानकारी देगी. इसके द्वारा एक करोड़ लोगों को अग्रोहा शक्ति पथ में बन रहे आद्यलक्ष्मी और अष्टलक्ष्मी मंदिर से जोड़ा जाएगा.
अंबेडकर सर्किल पर किया जायेगा भव्य स्वागत
शहर में इस रथयात्रा के लिए मार्ग के अनुसार सभी अग्रबंधु भीमराव अंबेडकर सर्किल (गुप्ता हॉस्पिटल के पास) सुबह 11 बजे एकत्रित होंगे। वहां पर धूमधाम से बाजे- गाजे के साथ कुलदेवी महालक्ष्मी का भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद वहां से यह रथयात्रा श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल एवं श्री अग्रवाल समाज द्वारा वाहन रैली के साथ प्रारम्भ की जाकर हॉस्पिटल चैराहा, बस स्टैंड, नागोरी गेट, रॉयल मार्केट होते हुये श्री अग्रसेन भवन पहुंचेगी।
रथयात्रा पर की जाएगी सभी जगह पुष्पवर्षा व स्वागत
इस दौरान शहर भर में रथयात्रा पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की जाएगी और भावभीना स्वागत किया जाएगा। श्री अग्रसेन भवन में सामुहिक महाआरती की जाकर प्रसाद वितरण और बाहर से पधारे हुए अतिथियों का स्वागत एवं आशीर्वचन का लाभ मिलेगा। इस रथयात्रा को लेकर डीडवाना के अग्र संगठन श्री अग्रवाल समाज, श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल, श्री अग्रवाल महिला मंडल जुटे हुए हैं। इस रथयात्रा के कार्यक्रम के दौरान सभी पुरुष सफेद कुर्ता पायजामा या सफेद शर्ट पहनकर आएंगे तथा महिलाएं लाल रंग की चुनरी वाली साड़ी पहन कर आएंगी।
अग्रबंधुओं में है हुंडी कटवाने की होड़
गौरतलब है कि अग्रोहा शक्तिपीठ में 550 करोड़ की लागत से में बनने जा रहे कुलदेवी महालक्ष्मी के मंदिर में सभी अग्रबंधु अपनी सहभागिता करने के लिए चारों ओर से हुण्डी कटवा रहे हैं। इसके लिए एक हुण्डी 500 रूपए की रखी गई है। सभी अपनी श्रद्धानुसार संख्या में हुण्डी कटवा रहे हैं। अग्रवाल समाज के लगभग प्रत्येक घर के लिए एक हुण्डी तो हर हाल कटवाई ही जा रही है।ं
