विशाखापटनम् (आं.प्र.)। आईआईएम कॉलेजके एसी ऑडिटोरियम में वाकर इंटरनेशनल संस्था की ओर से आयोजित एक समारोह में वाकर इन्टरनेशनल के जन सहयोग अधिकारी एवं समाजसेवी कमल सिंह बैद (लाडनूं) को ‘श्रेष्ठ वाकर रत्न अवार्ड’ से नवाजा गया। उन्हें आंध्रप्रदेश के दूरसंचार मंत्री अमरनाथ द्वारा यह अवार्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे वाकर इन्टरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष प्रसाद वेकटराव रामानंद, वर्तमान अध्यक्ष रविन्द्र, जिला गवर्नर रामकृष्ण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने कमल सिंह बैद की सेवाओं की सराहना करते हुए उनके सम्मान पर बधाई दी।