लाडनूं विधायक मुकेश भाकर सीकर में धरने पर बैठे, अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा,
राजू ठेहट के हत्यारों को गिरफ्तार करने और राज्य में कानून-व्यवस्था सुधारने की है मांगें
लाडनूं। विधायक मुकेश भाकर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट को दिन-दहाड़े गोलियों से भून देने के मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी और राज्य में गैंगवार को पनपने से रोकने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनके साथ राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी भी धरने पर बैठे हैं। इनके अलावा धरने पर सीकर में हजारों की संख्या में एकत्र हुए जाट समाज के विभिन्न संगठन और लोग भी बैठे हैं। गौरतलब है कि शनिवार को सीकर में पिपराली रोड पर सीएलसी कोचिंग सेंटर के पास अपने निवास पर मौजूद राजू ठेहट को चार बदमाशों ने डोरबेल बजाकर बाहर निकलते ही गोलियों से भून डाला था। इस घटना के बाद बड़ी संख्या म़े वहां लोग इकट्ठे हो गये और शव लेने से इंकार कर दिया। विरोध स्वरूप सीकर को बंद करवाया गया और धरना शुरू कर दिया गया। विधायक मुकेश भाकर ने राजू ठेहट की हत्या की सुबह खबर सुनते ही ट्विटर पर इसके लिए राज्य पुलिस और मुख्यमंत्री गहलोत की निंदा स्वरूप राजस्थान को यूपी बिहार नहीं बनने देने का लिखा था तथा तत्काल बाद ट्विटर पर घोषणा की कि वे सीकर के लिए रवाना हो चुके हैं तथा शीघ्र पहुंच रहे हैं। उनके सीकर पहुंचने पर विरोध कर रहे लोगों में नया जोश भर गया। विधायक भाकर ने अनिश्चित काल के लिए धरना जारी रखने और ठेहट के शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की घोषणा की है।
बाघोली नदी में की जा रही है बदमाशों की तलाश
इधर बदमाशों की तलाश सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर जिलों की पुलिस मुस्तैदी से कर रही है। बदमाशों के उदयपुर वाटी में बाघोली नदी में छिपे होने की जानकारी सामने आ रही है। झुंझुनूं के एसपी के निर्देशन में बाघोली नदी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहग है, जो रात का अंधेरा होने पर भी जारी रखा जाएगा।