Download App from

Follow us on

लाडनूं विधायक मुकेश भाकर सीकर में धरने पर बैठे, अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा, राजू ठेहट के हत्यारों को गिरफ्तार करने और राज्य में कानून-व्यवस्था सुधारने की है मांगें

लाडनूं विधायक मुकेश भाकर सीकर में धरने पर बैठे, अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा,

राजू ठेहट के हत्यारों को गिरफ्तार करने और राज्य में कानून-व्यवस्था सुधारने की है मांगें

लाडनूं। विधायक मुकेश भाकर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट को दिन-दहाड़े गोलियों से भून देने के मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी और राज्य में गैंगवार को पनपने से रोकने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनके साथ राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी भी धरने पर बैठे हैं। इनके अलावा धरने पर सीकर में हजारों की संख्या में एकत्र हुए जाट समाज के विभिन्न संगठन और लोग भी बैठे हैं। गौरतलब है कि शनिवार को सीकर में पिपराली रोड पर सीएलसी कोचिंग सेंटर के पास अपने निवास पर मौजूद राजू ठेहट को चार बदमाशों ने डोरबेल बजाकर बाहर निकलते ही गोलियों से भून डाला था। इस घटना के बाद बड़ी संख्या म़े वहां लोग इकट्ठे हो गये और शव लेने से इंकार कर दिया। विरोध स्वरूप सीकर को बंद करवाया गया और धरना शुरू कर दिया गया। विधायक मुकेश भाकर ने राजू ठेहट की हत्या की सुबह खबर सुनते ही ट्विटर पर इसके लिए राज्य पुलिस और मुख्यमंत्री गहलोत की निंदा स्वरूप राजस्थान को यूपी बिहार नहीं बनने देने का लिखा था तथा तत्काल बाद ट्विटर पर घोषणा की कि वे सीकर के लिए रवाना हो चुके हैं तथा शीघ्र पहुंच रहे हैं। उनके सीकर पहुंचने पर विरोध कर रहे लोगों में नया जोश भर गया। विधायक भाकर ने अनिश्चित काल के लिए धरना जारी रखने और ठेहट के शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की घोषणा की है।

बाघोली नदी में की जा रही है बदमाशों की तलाश

इधर बदमाशों की तलाश सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर जिलों की पुलिस मुस्तैदी से कर रही है। बदमाशों के उदयपुर वाटी में बाघोली नदी में छिपे होने की जानकारी सामने आ रही है। झुंझुनूं के एसपी के निर्देशन में बाघोली नदी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहग है, जो रात का अंधेरा होने पर भी जारी रखा जाएगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

ब्रेकिंग न्यूज़… राजस्थान और एमपी में मुख्यमंत्री का चेहरा नया होगा…, केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मिलेगा विधायक का टिकट, विधानसभा चुनाव में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और सांसद में से जीतने वाला विधायक ही होगा मुख्यमंत्री का दावेदार, राजस्थान से वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य मुख्यमंत्री की रेस से बाहर

Read More »

‘गौरी नाचै रै, नागौरी नाचे……’ अब राजनीति के रंगमंच पर होगा गौरी नागौरी का नाच, देखें कैसे बिछती है यह बिसात, कैसे लगते हैं ठुमके, नागौर जिले से विधानसभा चुनाव में कूदेगी गौरी नागौरी उर्फ तसलीमा, किस करवट बैठेगा ऊंट

Read More »

भाजपा ने चुनाव से पहले कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका- पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा के भाजपा का दामन थामने से राजनीतिक समीकरण बदले, मिधा्र बोली कांग्रेस में लोगों का दम घुटने लगा है, अब बेनिवाल के लिए मुश्किलें बढी

Read More »

🧏‍♂️ राजस्थान की टिकट पर मंथन ✍️ शीघ्र जारी हो सकती है 65 उम्मीदवारों की भाजपा की पहली सूची, जीतने वाली 36 और हार की हैट्रिक वाली 19 सीटों पर विस्तार से चर्चा, रतनगढ़ सहित 9 सीटों पर हैट्रिक पर हैट्रिक और 5 बार हारने वाली 17 सीटों पर हुआ कांग्रेस का मंथन

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy