तिलोटी तलाई में मिला 28 वर्षीय युवक का शव, बगड़ निवासी था युवक, चार दिन पहले निकला था घर से
लाडनूं। क्षेत्र के तिलोटी में 28 साल के एक युवक शव पड़ा मिलने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और यहां सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां मृतक युवक के परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। तिलोटी तलाई में एक युवक का शव मिलने की जानकारी मिलने पर लाडनूं डीएसपी राजेश ढाका एवं जसवंतगढ पुलिस थाने के थानाधिकारी अजयकुमार मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान बगड़ निवासी सौरभ स्वामी (28) पुत्र सुनिल कुमार के रूप में हुई। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को सरकारी अस्पताल लेकर आया गया।
घर से निकलने के चार दिन बाद मिला शव
परिजनों के अनुसार मृतक सौरभ बुधवार को बाइक लेकर बिना बताए घर से निकल गया था। घरवालों ने बाद में उसके मोबाईल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। पुलिस से प्रापत जानकारी के अनुसार मृतक अविवाहित था। मृतक के भाई विपिन ने बताया कि पिछले कुछ माह से वह मानसिक रूप से परेशान था। पूर्व में भी वह कई बार बिना बताए घर से निकल चुका था। थानाधिकारी अजय कुमार मीणा ने बताया कि मृतक के शव के पास उसकी बाइक और एक पानी की बोतल मिली है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मृतक ने कोई जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। पुलिस ने मृतक की बाइक व मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।