लाडनूं नगर पालिका ने अब तक दिए 2343 पट्टे, अर्जित किया 78.10 प्रतिशत लक्ष्य
लाडनूं। प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत शुक्रवार को पर्यवेक्षक भंवरसिह चारण ने नगर पालिका लाडनू का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीणा की कार्यशैली की तारीफ की। पूर्व निरीक्षण में 500 पट्टे जारी करने का लक्ष्य दिया था, जिसके मुकाबले ईओ मीणा ने 854 पटटे जारी किए। जिसे उन्होंने काबिल-ए-तारीफ बताया। चारण ने उन्हें आगामी 1 माह में 1000 पट्टे जारी करने का लक्ष्य और दिया है। इस दौरान उनके हाथों से 50 पटटे भी वितरीत किये गये। नगर पालिका लाडनूं ने प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरूआत से लेकर अब तक कुल 2343 पटटे जारी कर दिये हैं, जो निर्धारित लक्ष्य का 78.10 प्रतिशत है।
