लाडनूं पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का किया खुलासा, चोरी के आरोपी को पकड़ा और मोटर साइकिल की बरामद

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी छोटूराम नायक निवासी बाड़ा (सुजानगढ़) को गिरफ्तार किया है और चोरी की गई मोटर साइकिल जब्त की है। यह मोटर साइकिल गत 31 अगस्त को लाडनूं की सब्जी मण्डी में खड़ी थी, जहां से किसी अज्ञात द्वारा चुरा ली गई थी। इस चोरी की रिपोर्ट में पुलिस टीम के बेहतर सामंजस्य, फील्ड इंटेलिजेंस तथा आसूचना संकलन से सफलता मिल सकी। वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन तथा थानाधिकारी महीराम विश्नोई,व के नेतृत्व में गठित टीम को यह सफलता मिली
इस प्रकार हुई वारदात और तलाश
इस बाइक चोरी की रिपोर्ट रमजान खां पुत्र पन्ने खां कायमखानी निवासी बड़ा बास लाडनूं दी थी कि वह 30 अगस्त को सुबह करीब 9.30 बजे अपने घर से सब्जी मण्डी लाडनूं मोटर साईकिल लेकर गया था। वहां पर उसने जानूं साईकिल वाले की दुकान के सामने मोटरसाईकिल खड़ी कर पास में ही विनोद की चाय की दुकान पर चाय पीने लगा। थोड़ी देर में वापस आया तो वहां मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 21 एसए 3007 बजाज सीटी 100 बैंगनी कलर की नहीं मिली। गोटरसाईकिल को आस पास देखा, लोगों से पूछताछ की, परन्तु मेरी मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति उसे चुरा कर ले गया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 148/2025 दिनांक 31.08.2025 अन्तर्गत धारा- 303 (2) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। थानाधिकारी महीराम बिश्नोई के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर फील्ड इन्टेलीजेन्स एवं आसूचना संकलन कर चोरी के स्थान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए मुलजिम छोटूराम नायक (35) पुत्र मुलाराम नायक निवासी बाड़ा (सुजानगढ) को पकड़ा गया और चोरी की गई मोटरसाईकिल आरजे 21 एसए 3007 बजाज सीटी 100 को बरामद किया गया। इस कार्रवाई की सफलता में थानाधिकारी महीराम विश्नोई के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल बन्नाराम, सुखाराम, अब्दुल शाकिर, हरिराम एवं अजय कुमार की भूमिका रही।






