लाडनूं के मालियों का बास में चार दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन 17 जुलाई से,
रामकथा के प्रचार के लिए बैनर का विमोचन

लाडनूं (kalamkala.in)। भव्य श्रीराम कथा का चार दिवसीय आयोजन लाडनूं के मालियों का बास स्थित सैनी अतिथि भवन में किया जाएगा। इसका आयोजन आर्य समाज की ओर से करवाया जा रहा है। 17 से 20 जुलाई तक चलने वाली इस राम कथा में खथा-वाचन कार्य प्रख्यात कथावाचिका सुश्री अंजलि आर्य करेंगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा। कथा कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन सुबह 8 से 10.30 बजे तक हवन व प्रवचन किया जाएगा तथा रात्रि में 8 से 10 बजे तक विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
बैनर का किया विमोचन
श्रीराम कथा के इस आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। इसीके तहत यहां आर्यसमाज मंदिर में यज्ञोपरांथ श्रीराम कथा के प्रचार बैनर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रेमप्रकाश आर्य, भाजपा नेता ओमप्रकाश बागड़ा, आर्यसमाज संस्थान के अध्यक्ष नोपाराम आर्य, मंत्री यशपाल आर्य, कोषाध्यक्ष अनिल पिलानिया, पार्षद मोहनसिंह चौहान, बाबूलाल तिवारी, हरजी सैनिक, सुखवीर आर्य, सुरेंद्र सैनी, डा. वीरेंद्र भाटी मंगल, रिपुदमन सिंह आदि उपस्थित रहे।







