दूरस्थ शिक्षा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अन्तर्गत संचालित दूरस्थ शिक्षा के पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है। दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय में नियमित के साथ-साथ दूरस्थ एवं आॅनलाईन माध्यम से भी विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें घर बैठे ही बीए, बीकाॅम एवं एमए करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इन तीन वर्षीय स्नातक एवं दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को विद्यार्थी हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, योग एवं जीवन विज्ञान, अहिंसा एवं शांति तथा जैन विद्या एव तुलनात्मक धम्र व दर्शन विषयों में से पसंद के विषयों में उतीर्ण कर सकता है। इन सभी पाठ्यक्रमों की सम्पूर्ण पाठ्यसामग्री विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर भी लगभग सभी पाठ्यक्रमों की पाठ्यसामग्री उपलब्ध है। विद्यार्थी वीडियो लेक्चर्स का लाभ भी उठा सकता है। सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश वर्तमान में चल रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है।
