दिनचर्या बनाकर जीवन में उतारें तो लक्ष्य होगा सुनिश्चित- प्रो. त्रिपाठी,
फिट इंडिया कार्यक्रम श्रृंखला में व्याख्यान का आयोजन
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के संरक्षण तथा मार्गदर्शन मे ‘फिट इण्डिया’ कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारत सरकार द्वारा ‘स्वस्थ भारत- सशक्त भारत’ थीम को आधार मानकर निर्धारित किए गए लक्ष्यों के संदर्भ में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता करते हुए दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक तथा आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आन्नदप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। भारत युवाओं का देश है, यदि युवा स्वस्थ रहेगा तो देश के विकास में सहयोग कर पाएगा। स्वस्थ रहने के लिए सभी को ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए और ध्यान एवं योगा करना चाहिए। रात्रि में समय पर सो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर हम दिनचर्या बनाकर नियोजन के साथ हमारे जीवन में उतारे तो हम निश्चित रूप से हमारे लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। उन्होंने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक, बौद्धिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य के महत्व को भी समझाया। कार्यक्रम में छात्रा खुशी ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। इस कार्यक्रम का संयोजन अभिषेक शर्मा ने किया और अंत में डॉ. प्रगति भटनागर ने आभार ज्ञापित किया ।