विधायक भाकर ने की लाडनूं रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुलभ शौचालय बनवाने की घोषणा,
रेल्वे स्टेशन पर दो लाख से निर्मित शीतल पानी के प्याऊ का किया उद्घाटन
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। स्थानीय धार्मिक संस्था जमीयत अहले हदीस के तत्वावधान में लाडनूं रेलवे प्लेटफॉर्म पर गर्मी के दिनों में रेलवे यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए करीब दो लाख रुपयों की लागत से निर्मित शीतल पानी की प्याऊ का उद्घाटन किया गया है। पानी की इस प्याऊ का उद्घाटन शुक्रवार को विधायक मुकेश भाकर, पंचायत समिति के प्रधान हनुमानाराम कासनियां व पालिकाध्यक्ष रावत खान द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि शहर के विकास कार्यों में सभी का सहयोग आवश्यक है। जमीयत अहले हदीस संस्था के सामाजिक कार्यों से जुड़ाव के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया। इस मौके पर विधायक भाकर ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुलभ शौचालय बनवाने की घोषणा की। इस दौरान क्षेत्र में रेलवे सेवाओं के विस्तार के लिए सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रभात वर्मा ने विधायक मुकेश भाकर के समक्ष रेलवे प्लेटफॉर्म के सामने पार्क की व्यवस्था करवाने के लिए मांग रखी। मौलाना शेख साबिर सल्फी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक धर्म में जल का महत्व बताया गया है। इस्लामिक हदीस के अनुसार आखिरत में प्रत्येक व्यक्ति से पानी के उपयोग के बारे में सवाल किया जाएगा। इसलिए जल का सही इस्तेमाल करना जरूरी है। कार्यक्रम में विधायक मुकेश भाकर के साथ प्रचायत समिति के प्रधान हनुमानाराम कासनियां, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खान, थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह राव, स्टेशन मास्टर बनवारी लाल, पंचायत समिति सदस्य श्रीराम खिचड़, गांधी दर्शन समिति के संयोजक खींवाराम घिंटाला, मौलाना शेख साबिर सल्फी, इस्माईल बल्खी, हाफिज जावेद बल्खी, सैयद हसनैन, अयूब खान मोयल, हाकमअली खान, यासीन खान मोयल, पार्षद हाजी सत्तार खान, पार्षद गिरधारीलाल इनानियां, पार्षद मुनसफ खान, प्रभात वर्मा, अल्लानूर ठेकेदार, सरपंच बेगाराम पूनियां, मोतीसिंह थालोड़, इंसाफ खान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इंसाफ खान ने किया।