मेघवालों का मौहल्ला के खसराओं को आबादी क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा के पालड़ी जोधा रोड, मेघवालों का मौहल्ला के खसरा नं.3862/3773 को आबादी क्षेत्र में लेकर मोहल्ले वालों ने यहां अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौपा। नगर पालिका के पालडी जोधा रोड़ मेघवालों का मोहल्ला के वार्ड नं. 15 व 13 स्थित है। उक्त मेघवालों के मोहल्ले में नगर पालिका द्वारा सड़क नालों एवं खटीक समाज भवन एवं मेघवाल समाज भवन बनाये हुये हैं। उक्त मौहल्ले घनी आबादी क्षेत्र है तथा सम्पूर्ण मोहल्ला लगभग 50 साल पुराना कब्जा है, जिसमें मकान व बाड़े बने हुए है। कॉलोनी का नगर पालिका मुण्डवा द्वारा 1996 में कच्ची बस्ती का सर्वे हो चुका है। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा घर-घर जल कनेक्शन की योजना चलाई जा रही है। लेकिन, पालड़ी जोधा रोड़ के मेघवालों का मोहल्ला में वार्ड न 15 व 13 के रहवासियों को अभी भी इस योजना का लाभ नहीं मिला है। ज्ञापन देने वालों में लक्षमणराम, हरबुराम, हरकाराम, मांगीलाल, जैनसाब, शैतानराम, प्रेमाराम, धारुराम, किशोरराम, लक्ष्मण, दिनेश, कमल, जगदीश डाबी, बाबूलाल, महेंद्र आदि उपस्थित रहे।
