पिछले छः माह से पानी की सप्लाई नहीं होने कों लेकर ज्ञापन सौंपा
लाडनूं। स्थानीय वार्ड सं. 42 के एक क्षेत्र में पिछले छह माह से पेयजल आपूर्ति बद होंने से परेशान लोगों ने जलदाय विभाग पहुंच कर ज्ञापन दिया और सामस्या के शीघ्र हल की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि स्थानीय वार्ड नं. 42 में भूतोड़िया बालिका स्कूल के पीछे पीपल का गट्टा वाली गली के निवासी पिछले छः माह से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या की जानकारी विगत कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से जलदाय विभाग को भी दी जा चुकी, परन्तु आज तक पानी की समस्या हल नहीं हो पाई हैं। पानी की समस्या इतनी भयंकर बनी हुई है कि लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, यहां तक कि लोग पानी के अभाव के चलते हुए छोटे-मोटे घरेलू कार्यक्रम करने से ही कतराने लगे है। जलदाय विभाग के कर्मचारी इस क्षेत्र का आकर अवलोकन भी करते हैं, पर इासके बावजूद भी समस्या का निराकरण बिलकुल ही नहीं किया जा सका है। अब गर्मियों के दिन में पानी की समस्या से वार्डवासी बहुत परेशान हैं और आयेदिन वार्डवासियों को पानी की आपूर्ति हेतु पानी के टेंकर डलवा रहे हैं। ज्ञापन में इस समस्या का समाधान हेतु यथासंभव शीघ्र कदम उठा कर इस क्षेत्र के लोगों को नियमित रूप से जलापूर्ति की जाए। ज्ञापन देने वालो में राजकुमार टोकसिया, अनिल वर्मा, रामजी सोनी, सुरेन्द्र सोनी, राकेश सोनी, नत्थू भार्गव, भवानी सैन, पवन सैन, प्रदीप जैन, राजू भार्गव, छगनलाल राव, विनोद माली आदि उपस्थित थे।