अंग्रेजी ड्रामा प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल विजेता रही
लाडनूं (अबू बकर बल्खी)। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निंबीजोधां में कलस्टर स्तरीय अंग्रेजी ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ रामचंद्र भाटी थे। अतिथियों के रूप में तहसीलदार डा. सुरेंद्र भास्कर, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मेव, कलस्टर इंचार्ज प्रमिला यादव व समाजसेवी हरिराम खीचड़ के साथ समस्त मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य, एसडीएमसी के सदस्य एवं विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत प्रिंसिपल सुनील दत्त शर्मा ने माला पहनाकर किया। इस दौरान तहसीलदार डा. भास्कर ने अलग-अलग थीम पर आयोजित किए गए नाटकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार एक विद्यार्थी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खुद को सुसंस्कृत कर अपने माता-पिता के आदर्शों सपनों को सच कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा भी की। प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल निम्बीजोधां प्रथम स्थान पर रही। नागौर दूसरे स्थान पर एवं अनूपगढ़ मॉडल स्कूल तीसरे स्थान पर रही। मॉडल स्कूल निंबी जोधां की थीम एक गरीब किसान की अनकही कहानी के माध्यम से किसान के वास्तविक जीवन की वर्तमान परिस्थितियों के बारे में नाटक के माध्यम से जीवंत रूप करके दिखाया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनीलदत्त शर्मा ने की व मंच संचालन राजपाल सिंह एवं जगदीश द्वारा किया गया।
