नगर पालिका द्वारा ‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित व पुरस्कार वितरण किया

लाडनूं (kalamkala.in)। ‘हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता’ अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिसर में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। नगरपालिका परिसर में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजपाल एण्ड पार्टी लाडनूं द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें तिरंगा के साथ उपस्थित विद्यार्थी व जनसमूह झूम उठे। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा तिरंगा अभियान के तहत आयोजित रंगोली, चित्रकला एवं राखी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर रहे प्रतिभागियों को नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खान लाडवाण, अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास एवं पार्षद सुमित्रा आर्य ने प्रमाण पत्र व मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया। तिरंगा राखी प्रतियोगिता में आकांक्षा आर्य प्रथम रही, जिसे प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। इसके पश्चात् नगरपालिका सभाकक्ष में लगाई गई इन प्रतिभागियों द्वारा निर्मित विभिन्न चित्रकला, रंगोलियों व तिरंगा-राखी की प्रदर्शनी का अवलोकन सभी ने किया और विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की। इस कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर बोहरा ने किया। कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक और नगर पालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।







