लाडनूं में नगरपालिका ने शुरू किया प्लास्टिक कचरे का निस्तारण, मशीन से प्रोसेस के बाद होगा सीमेंट फैक्ट्रियों में सप्लाई
लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका ने लाडनूं में मेटेरियल रिसाइकल फेसिलिटी प्लांट शुरू कर दिया है, अब शहर के समस्त कचरे से पॉलिथिन थैलियां व प्लास्टिक सामग्री की कटिंग की जाकर उनकी सप्लाई सीमेंट फैक्ट्रियों को की जाएगी। अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि नगरपालिका ने कचरे में आने वाले प्लास्टिक व पॉलिथिन थैलियों से पर्यावरण को बचाने के लिए मटेरियल रिसाइकल फैकल्टी प्लांट शुरू किया है। ईओ मीणा के अनुसार यह एमआरएफ प्लांट शुरू होने से कस्बे में एकत्रित सूखे कचरे से प्लास्टिक व पॉलिथीन की थैलियां अलग की जाकर उनकी बारीक कटिंग की जाएगी। इसके बाद उनकी सप्लाई सीमेंट फैक्ट्रीज को कर दी जाएगी। इससे कचरे में आने वाले प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। जेईएन दीपक मीणा ने बताया कि इस मशीन की क्षमता 5 डीपीटी की है, जिससे कस्बे से एकत्रित होने सूखे कचरे को आसानी से रिसाइकल किया जा सकेगा। इस मशीन को राती खान स्थित डम्पिंग यार्ड में स्थापित किया गया है। इस मशीन के लिए पालिकाकर्मी भंवराराम, पवन राम व महेंद्र प्रशिक्षित हैं और वे ही इसका संचालन करेंगे।इस मशीन का शुभारंभ बुधवार को किया जाने के दौरान एसआई गोपाल सागेंला, महेन्द्र कुमार, एमबीएस इंजीनियर रामसिंह मेडतिया, जमादार व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।