श्रमिकों को सुरक्षा उपकरणों के समुचित उपयोग के लिए किया पांबद,
छिपोलाई स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन तथा अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशन में और सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में सीवरेज परियोजना के तहत सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट छिपोलाई पर कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
रूडीप के सहायक अभियंता रियाज़ अहमद ने कहा कि सुरक्षा ही जीवन है, इसलिए सभी श्रमिक साथी कार्यस्थल पर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें। ऊंचाई पर कार्य करते समय सभी लोग सुरक्षा पेटी बांधकर ही कार्य करें। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करे और आसपास में साफ-सफाई रखें, जिससे बीमारियों से बचाव किया जा सके। सहायक निर्माण प्रबंधक राम कुमार ने कहा कि बिना सुरक्षा उपकरण के किसी भी श्रमिक को कार्य नहीं करने दिया जायेगा। रुडिप केप के असलम खान ने श्रमिकों को कहा कि श्रमिकों को सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए और बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए आंगनबाड़ी या स्कूल में एडमिशन दिलवाएं। सभी श्रमिक सुरक्षा उपकरण पहनने की आदत डालें। सभी इसे अपनी जिम्मेदारी समझे।
सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला में साइट इंजीनियर राजेश, रूपम, रामधन, एसओटी रामकिशोर, श्रमिक आशीष, मनोज, सांवत, हरी सहित अन्य श्रमिक उपस्थित रहे।