लाडनूं के मीठड़ी मारवाड़ में नया उप डाकघर शुरू हुआ, नए पिनकोड नं. होंगे 341307
लाडनूं से राहूगेट का पोस्ट ऑफिस हटाने को लेकर लोगों में रोष
लाडनूं। लाडनूं तहसील के मीठड़ी मारवाड़ में उप डाकघर प्रारम्भ किए जाने से ग्रामीणो में हर्ष व्याप्त है। डाक विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इस नए उपडाकघर का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस डाकघर के शुरू होने से मीठड़ी मारवाड़ ग्राम के साथ ही आस-पास के विविध गांवों के लोगों को अब रजिस्ट्री सहित अन्य कार्यों के लिए कहीं अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा और वे गांव में ही अपने डाकघर सम्बंधित सभी कार्य सम्पन्न कर पाएंगे। इस डाकघर सुविधा का इस क्षेत्र के लोगों को लंबे समय के इंतजार था। मीठड़ी में इस उपडाकघर का शुभारम्भ पूर्व सरपंच भगवानीराम बाजारी की अध्यक्षता में डाकघर-अधीक्षक रामलाल मूंड ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस उप डाकघर के लिए नए पिनकोड 341307 रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपीओ मूंड ने ग्रामीणों को उप डाकघर द्वारा संचालित की जाने वाली समस्त सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और डाकघर की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने डाक विभाग के अधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया और अपनी खुशी का इजहार किया। इससे पूर्व यहां मीठड़ी में डाकघर नहीं होने से ग्रामीणों को रजिस्टर्ड पत्र भेजने के लिए डीडवाना, नेछवा अथवा लाडनूं जाना पड़ता था। इससे उन्हें जहां समय, श्रम व अर्थ का नुकसान होता था, वहीं अनेक परेशानियां भी उठानी पड़ती थी। इस अवसर पर डाक विभाग के निरीक्षक कार्यालय डीडवाना के मानराज चैधरी, पूर्व डाकपाल शिम्भू सिंह, उप सरपंच प्रधिनिधि सुनील, पूर्व सरपंच भवानी सिंह लाछड़ी, राकेश गाड़ोदिया, प्रहलाद, उप डाकपाल ओंकार सिंह, उप डाकपाल महेश टाक, डाक अधिदर्शक मूलाराम, नेमीचंद शाखा डाकपाल लिखमाराम, नरपत सिंह, लक्ष्मण शर्मा फूलचंद, कृष्ण सिंह, अंजलि, मनीषा कंवर, विमल कुमार हरीश कुमार, रामचंद्र, रामनिवास, अंकुर, डाक निरीक्षक राज चौधरी आदि उपस्थित रहे
लाडनूं से राहूगेट का पोस्ट ऑफिस हटाने को लेकर लोगों में रोष
दूसरी तरफ लाडनूं शहर में बरसों से संचालित राहुगेट के पोस्ट ऑफिस को हटाये जाने को लेकर लोगों में विरोध भी पैदा हो रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात वर्मा का कहना है की लाडनूं के इस डाकघर को हटा कर दुसरी जगह पोस्ट ऑफिस खोलना डाक विभाग की कोई उपलब्धि नहीं है, राहुगेट के पोस्ट ऑफिस को पहले की तरह ही संचालित होने देना चाहिए.