सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री से की संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग,
सरकार का निर्णय संविदाकर्मियों को 5 वर्ष से अधिक समय के लिए नहीं रखेंगे,
संविदाकर्मियों से खिलवाड़, सरकार अपने वादे से पलटी
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्य के संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र संविदाकर्मियों और पंचायत सहायकों आदि के अन्तर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का यथोचित समाधान कर नियमित किया जाएगा, लेकिन सरकार के चार साल पूरे होने पर भी इस पर अमल नहीं हुआ है। केबिनेट मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित होने के बाद भी संविदाकर्मियों को नियमित नहीं किया। बल्कि संविदाकर्मियों की भर्ती से लेकर नौकरी से हटाने तक के प्रावधान कर दिए गए। यह भी निर्णय किया कि किसी भी संविदाकर्मियों को 5 वर्ष से अधिक समय के लिए नहीं रखेंगे। सरकार अपने वादे से मुकर रही है। लाखों संविदाकर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है।
