उमराह हज बैतुल्लाह जाने से पहले जाना शहीद बाबा की दरगाह मे दी हाजरी,
हज के दौरान मांगेंगे हिन्दुस्तान में तरक्की, अमन व भाईचारगी की दुआ
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मारवाड़ मूंडवा में पोकंडी तालाब के पास रहने वाले अमीरदीन खोखर (जापान) व नेमत बानो को उमराह हज नसीब हुआ है। लाडमोहम्मद खोखर ने बताया है कि इस साल मक्का मुनव्वरा की जियारत के लिए उन्हें हज नसीब हुआ है। जियारत करने के लिए मक्का मुनव्वरा जाने से पहले दरगाह शरीफ मे हाजरी दी और जाना शहीद बाबा के दरबार में देश, प्रदेश एवं अपनों के लिए दुआ की तथा अपने रिश्तेदारों से गले लगाकर मुसाफा लिया और अल्लाह से दुआ करने के लिए कहा की हमें भी हज नसीब अता फरमाए।
पार्षद रुकसाना ने बताया कि अमीरदीन खोखर (जापान) और उनकी पत्नी नेमत बानो उमराह हज के लिए रवाना हुए। उमराह हज यात्रियों को विदाई देने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ लगी। उन्होंने फूलों की मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर, फूलमालाएं पहनाकर उन्हें मुकद्दस हज यात्रा के लिए रवाना किया। हज यात्रियों से लोग खास दुआ व पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दरबार में सलाम पेश करने की दरख्वास्त करते भी नजर आ रहे हैं।