18वीं राष्ट्रीय जंबूरी से लौटे स्काउट व गाइड दल का स्वागत किया
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में पाली में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेकर लौटे श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर मूण्डवा के स्काउट व गाइड दल का प्रधानाध्यापक व समस्त स्टाफ साथियों ने प्रार्थना सत्र के दौरान माला पहनाकर स्वागत किया। स्काउट मास्टर हुक्मीचंद ने बताया कि स्थानीय वागीश्वरी विद्यालय का स्काउट व गाइड ट्रूप 28 दिसम्बर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक जंबूरी सिलेक्शन कैंप में तथा 4 से 10 जनवरी तक 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में तथा 11 से 12 जनवरी तक युवा सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान स्काउट गाइड में स्किल ओरामा, फूड प्लाजा, राजस्थान दिवस, स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी, अनुपयोगी सामग्री से सजावट व शिविर गैजेट का प्रदर्शन किया। स्थानीय विद्यालय के स्काउट जितेंद्र रामावत में विज्ञान मॉडल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना मॉडल प्रस्तुत किया। तथा स्किल ओरामा में बहन कनिका ओर मिताली गौड़ ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अनुपयोगी सामान से विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का निर्माण करके बताया। टेंट की सजावट में श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर की गाइड संपूर्ण जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही नागौर एडीएम मोहनलाल खटवानीया, जालौर आईपीएस राजेश कुमार नागौर एसडीएम सुनील पवार विश्नोई डॉ आरती चौधरी डॉक्टर दिव्या चौधरी जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी रेनू सहित अनेक आईएएस आईपीएस ऑफिसर ने शिविर का अवलोकन किया तथा स्काउट गाइड द्वारा किए गए कार्य की सराहना भी की।
स्थानीय संघ सचिव गजेन्द्र गेपाला ने जंबूरी से संबंधित अपने अनुभवों में बताया कि मूंडवा के 03 स्काउट ग्रुप व 02 गाइड कम्पनी ने जंबूरी में भाग लेकर के पंचायत समिति का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया। साथ ही 25 प्रकार के एडवेंचर तथा 8 विशेष एडवेंचर ओर दो स्किल डेवलपमेंट एडवेंचर में भाग लिया। जंबूरी में 12 पड़ोसी देशों सहित भारत के 37000 स्काउट गाइड में सहभागिता की। मूंडवा पहुंचने पर श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर द्वारा किए गए स्वागत के लिए सचिव ने सभी को धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य दयानंद गेपाला ने बताया कि वागीश्वरी स्कूल से अध्यापक हुकमीचंद सरगरा, श्रवण कुमार वह भवानी राव के साथ 16 विद्यार्थियों ने जंबूरी में भाग लिया। भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों जितेंद्र, लकी पारीक, नवीन प्रकाश, रिजवान, मनीष वैष्णव, रामेश्वर व बहिनों में मनीषा, तमन्ना, निकिता, हर्षिता, भूमिजा गेपाला, कनिका बाजिया, कुमकुम का तिलक लगाकर व माला पहनाकर के अभिनंदन प्रधानाचार्य दयानंद गेपाला व अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा किया गया। साथी जंबूरी में गए भैया जितेंद्र व तमन्ना ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि 10 दिनों तक हमें वहां रहते हुए बहुत सी नई चीजें सीखने को मिली भारत के प्रत्येक राज्य की संस्कृति के साथ विदेश से आए हुए विद्यार्थियों से भी मिलने का बड़ा अच्छा अनुभव हमें हुआ। विद्यालय परिवार द्वारा किए गए स्वागत कार्यक्रम में धर्मेंद्र रांकावत, राजेंद्र लटियाल, सुरेश शर्मा गणपत प्रजापत, सुभाष मेघवाल, सत्यनारायण कासनिया, सुभाष शर्मा, दामोदर सांवरिया, अंजू सर्वा, ललिता नायक, कविता मुंडेल सरिता कविता आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।