माकपा ने किया राज्य में 30 सीटों पर दावा, रालोपा के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल व माकपा जिला सचिव भागीरथ यादव में हुई वार्ता
माकपा ने किया राज्य में 30 सीटों पर दावा,
रालोपा के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल व माकपा जिला सचिव भागीरथ यादव में हुई वार्ता
लाडनूं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की सक्रियता तेज हो गई है। चुनावी रणनीति और सीटों के बटवारे को लेकर गुरुवार को आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से माकपा जिला सचिव कामरेड भागीरथ यादव की मुलाकात हुई। बेनिवाल के आवास पर हुई इस मुलाकात में विधान सभा चुनाव को लेकर की गई चर्चा के दौरान माकपा जिला सचिव यादव ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा दोनो पार्टियां प्रदेश में ‘उत्तर बीका हमारी बारी’ का राजनैतिक खेल खेल रही है। लेकिन इस बार दोनों को मुंह की खानी पड़ेगी। इस बार प्रदेश में तीसरा मोर्चा भारी रहेगा। यादव ने कहा कि माकपा ने 30 सीटें चिन्हित की है, जहां वे निश्चित जीत हासिल कर सकते हैं। रालोपा सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमारा मकसद है कि तीसरा मोर्चा मजबूत हो, इसके लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जहां-जहां माकपा के जिताऊ उम्मीदवार हैं और मजबूत स्थिति में हैं, उन सब पर बैठकर चर्चा की जाएगी। यादव ने बताया कि राजस्थान मे अब जल्दी ही रालोपा सांसद बेनीवाल व माकपा के राज्य सचिव अमराराम आपस में बैठक करेंगे और इसके बाद तीसरे मोर्चा की सभी सीटों के बारे में निर्णय किया जाएगा।