जन संघर्ष समिति की पहली जीत- लाडनूं के हादसों के चौराहे (करंट बालाजी चौराहा) की समस्या के हल के लिए अंडरपास बनाने का प्रस्ताव, एनएचएआई के अधिकारियों ने जिला स्तरीय बैठक में शीघ्र अंडरपास बनाने का दिया भरोसा
जन संघर्ष समिति की पहली जीत-
लाडनूं के हादसों के चौराहे (करंट बालाजी चौराहा) की समस्या के हल के लिए अंडरपास बनाने का प्रस्ताव,
एनएचएआई के अधिकारियों ने जिला स्तरीय बैठक में शीघ्र अंडरपास बनाने का दिया भरोसा
लाडनूं। संघर्ष की हमेशा जीत होती है। हाल ही में नगर निकाय के पूर्व आयुक्त रामनिवास शर्मा की अध्यक्षता में गठित जन संघर्ष समिति ने नागौर के चक्कर लगा कर पहली सफलता हासिल की है, जिसे उल्लेखनीय कहा जा सकता है। आमजन की समस्याओं के समाधान की दिशा में समिति का संघर्ष सतत जारी रहेगा। शहर के करंट बालाजी चौराहे पर आएदिन होने वाले हादसों और मौतों की रोकथाम को लेकर जन संघर्ष समिति के प्रयासों से नेशनल हाईवे के इसे चौराहे पर अंडरपास बनाने पर सहमति बनी है। जिला परिषद सभागार में सांसद हनुमान बेनिवाल की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे अथोरिटी सम्बंधी अधिकारियों की बैठक में जन संघर्ष समिति लाडनूं के ज्ञापन को लेकर उस पर विचार किया गया। ज्ञापन में इस खतरनाक एक्सीडेंट जोन बने चौराहे की समस्या के स्थाई समाधान की मांग करते हुए इसके लिए विभिन्न सुझाव भी प्रस्तुत किए गए, जिनमें एक सुझाव चौराहे के स्थान पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव भी शामिल था। एनएचएआई के अधिकारियों ने इस समस्या के हल के लिए अंडरपास बनाने को उचित माना। इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने भी अपना पक्ष रखा। अंत में बैठक में लाडनूं के करंट बालाजी चौराहे पर अंडरपास बनाने पर सहमति बनी और इसे बैठक के प्रस्ताव में शामिल किया गया। सांसद हनुमान बेनिवाल ने जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को बैठक में आश्वस्त किया कि यह प्रस्ताव पारित हो चुका है और अब शीघ्र ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, ताकि समस्या का समाधान संभव हो सके।
सांसद को दिया था ज्ञापन
गौरतलब है कि गत 4 जुलाई को जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामनिवास शर्मा, मंत्री देवाराम पटेल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़ा, उमेश पीपावत, सहमंत्री पार्षद सुमित्रा आर्य, कोषाध्यक्ष अनिल पिलानिया, पत्रकार जगदीश यायावर आदि ने सांसद हनुमान बेनिवाल को ज्ञापन देकर इस समस्या के बारे में विस्तार से अवगत करवाया था, तब उन्होंने इसे जिला स्तरीय सड़क सम्बंधी बैठक में रखने और प्रतिनिधियों को उपस्थित होने के लिए कहा था। अब गुरूवार को हुई बैठक में इस सम्बंध में निर्णय लेने से जन संघर्ष समिति का राहत का आभास हुआ है। इस बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएचएआई, रिडकोर, आरएसआरडीसी के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता आदि के साथ जिले भर के अन्य इंजीनियर भी सम्मिलित हुए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जिले भर सड़कों के हालात और नए कामों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और जगह-जगह से मिल रही शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। बैठक में सभी अभियंताओं-अधिकारियों को हिदायत दी गई कि काम शीघ्रतापूर्वक ओर पूर्ण गुणवतापूर्वक होना चाहिए, इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। एनएचएआई के अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर अधूरे पड़े दोनों ब्रिज के कार्यों में तेजी से कार्य करने के लिए भी सांसद बेनिवाल ने कड़े शब्दों में निर्देश दिए।