हर गली के निवासी चोरों से सतर्कता बरतें,
प्रजापति समाज की बैठक आयोजित, समाज के चुनाव 28 अगस्त को तय
लाडनूं (kalamkala.in)। प्रजापति समाज की एक आवश्यक बैठक यहां प्रजापति भवन में रखी गई। बैठक में शहर में चोरियों की आशंकाओं के चलते रात के समय नागरिक-गश्त लगाए जाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में सबको हिदायत दी गई कि सब अपनी-अपनी गली में सतर्क रहें और आने वाली संभावित चोरों की समस्याओं से सामना करने के लिए तैयार रहें।
प्रजापति समाज के चुनाव की तिथि 28 अगस्त को तय
प्रजापति समाज की इस बैठक में उपस्थित बंधुओं ने इसके अलावा प्रजापति समाज के आम चुनाव करवाने पर विचार किया और चुनाव की तिथि 28 अगस्त 2024 तय करते हुए चुनाव सम्पन्न करवाने का निश्चय किया। बैठक में समाज के अध्यक्ष कन्हैया लाल, मंत्री बीरबल एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं आम समाज के व्यक्ति नरपत ढूंढाड़ा, राजकुमार नागपुरिया, लालचंद नागपुरिया, भंवर लाल नागपुरिया, बाबूलाल गेधर, हनुमान गैधर, गोपी ढूंढाड़ा, सुमित घोडेला, कमल घोडेला, नवीन घोड़ेला, कैलाश घोडेला, सुखराम नागपुरिया, नवीन नागपुरिया, जसकरण नागपुरिया, टीकम चंद घोडेला आदि मौजूद थे।