राष्ट्रीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में तंवरा के ओम प्रकाश चौधरी ने जीता स्वर्ण पदक
लाडनूं। त्रिवेंद्रम केरल में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल इवेंट में लाडनूं तहसील के तंवरा निवासी एवं टोंक में उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत ओमप्रकाश चौधरी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया है। एएसआई ओम प्रकाश चौधरी के पिता गोपीराम बिजारणिया भी राजस्थान पुलिस से सेवानिवृत्त हैं व राइफल शूटिंग के खिलाड़ी रह चुके हैं। यह प्रतियोगिता 20 नवम्बर से 10 दिसंबर तक आयोजित हो रही है, जिसमें 50 मीटर राइफल इवेंट 28 नबम्बर से 4 दिसंबर तक आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 5000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।