जसवंतगढ के जाने-माने भामाशाह समाजसेवी तापड़िया के 89वें जन्म दिवस पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 25 नवम्बर को
जसवंतगढ के जाने-माने भामाशाह समाजसेवी तापड़िया के 89वें जन्म दिवस पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 25 नवम्बर को
सीकर। जाने माने समाजसेवी भामाशाह उधोगपति बजरंग लाल तापड़िया के 89वें जन्मदिवस पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 25 नवंबर को मानसरोवर माहेश्वरी भवन जसवंतगढ़ में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन समिति के अध्यक्ष व सीकर जिला भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व आयोजन समिति से जुड़े पवन मोदी ने बताया कि शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में देशभर में अहम व महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तापड़िया के जन्म दिवस पर देश व प्रदेश के अनेकों स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम इंडस्ट्रीज के चैयरमेन व सुप्रीम फाउंडेशन के प्रधान ट्रस्टी बजरंग लाल तापड़िया पिछले काफी सालों से निरन्तर संस्कृत शिक्षा के साथ ही चिकित्सा, शिक्षा व समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रें में अहम् योगदान दे रहे हैं। रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज ने रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ पुण्य का कार्य बताते हुए कहा कि एक युनिट रक्तदान से जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति से रक्तदान करने का आव्हान करते हुए शिविर को सफल बनाने के लिए रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया है।