तेजास्थली की संजना करेगी राज्य स्तरीय लॉगटेनिस प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। वीर तेजा महिला शिक्षण एंव शोध संस्थान तेजास्थली की छात्रा संजना का 66वीं जिला स्तरीय 19 वर्षीय लॉगटेनिस प्रतियोगिता में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 20 नवम्बर को झून्झनू एकेडमी स्कूल झून्झनू में आयोजित की जाएगी, जिसमें संजना भी भाग ले रही है। छात्रा संजना के प्रथम प्रयास में ही तेजास्थली की ओर से चयन होने पर संस्थान के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सीआर चैधरी ने खुशी जाहिर की और छात्रा को बधाई दी है।
