Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

अवैध खनन मामले में एक गिरफ्तार, जेसीबी व चार ट्रेक्टर जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

अवैध खनन मामले में एक गिरफ्तार, जेसीबी व चार ट्रेक्टर जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

डीडवाना (kalamkala.in)। जिला पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के निर्देशानुसार राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाकर सरहद जानकीपुरा पहाड़ी पर पुलिस व राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध खनन करते हुए एक आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक जेसीबी मशीन, दो ट्रेक्टर पत्थर से भरे हुए तथा दो खाली ट्रेक्टर भी जप्त किए गए हैं। इस पर माईनिंग विभाग द्वारा करोड़ों रूपयों की पेनेल्टी आरोपित की गई है। अवैध खनन को लेकर तीन खाता-धारकों शबीना पत्नी परवेज खां, बालमुकुंद पुत्र मोडूराम व बिदामी पत्नि मोडूराम के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

विभिन्न धाराओं में किया मामला दर्ज

डीडवाना पुलिस ने वृताधिकारी धरम पुनियाँ के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार द्वारा मय टीम के राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजनान्तर्गत आसूचना संकलन पर अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जानकीपुरा पहाडी पर अवैध खनन करने पर पाये जाने पर प्रभावी कार्रवाई करके एक अवैध खनन कर्ता आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक जेसीबी मशीन और चार ट्रेक्टर जप्त किये हैं। इस मामले में खनन विभाग द्वारा पेश रिपोर्ट पर पुलिस थाना डीडवाना पर प्रकरण संख्या 16/2024 धारा 379 भादस व 4/21 एमएमआरडी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। इसमें एक गिरफ्तारी के साथ एक जेसीबी मशीन सं. JCB EXCAVATOR NO. RJ37EA 0856 तथा पत्थर से भरे चार बिना नम्बरी ट्रेक्टर, जिनके इंजन नं S324E53558, इंजन नं S324C82927, इंजन नं 8324F78039, इंजन नं S324E59814 हैं और इनकी ट्रोलियों में मेसेनरी स्टोन भरा हुआ था, को जप्त किया गया। गिरफ्तार सुदा आरोपी ओमप्रकाश माली पुत्र से अन्य बेगाराम निवासी कुड़ली से सहआरोपियो के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा हैं। इस कार्रवाई में टीम में शामिल पुलिस कार्मिकों में थानाधिकारी राजेश कुमार सीआई, सिपाही हरेन्द्र, गोपाल राम, रामकैलाश व हरकरण का योगदान रहा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy