शैक्षिक भ्रमण में जोधपुर क्षेत्र के दर्शनीय स्थल देख अभिभूत हुई छात्राएं
रूण/मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टाईप-3 की छात्राओं ने दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। शाला प्रधानाध्यापिका सुनीता चैधरी ने बताया राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस छात्रावास की लगभग 150 बालिकाओं को जोधपुर क्षेत्र के माचिया सफारी, मेहरानगढ़, कायलाना झील, ओसियां सच्चियाय माता, ओसियां सैंड ड्यून्स, मंडोर गार्डन, जैन मंदिर ओसियां और जोधपुर स्थित रामदेवजी के मंदिर सहित अन्य कई दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया। वहीं दर्शनीय स्थल देखकर छात्राएं और समस्त स्टाफ अभिभूत हो गए। इस दौरान टूर संचालन में शिक्षिका वार्डन प्रीति कुलश्रेष्ठ, सरिता चैधरी, सीमा सेवक, कविता चैधरी, रेखा सोनी, बबली देवी सहित सुरक्षा गार्ड सदस्य टीम साथ में रहे।