‘कलम कला’ : खबर का असर- डाबड़ी रोड के क्षतिग्रस्त नाला-क्रॉस की मरम्मत व पुनर्निर्माण का काम शुरू, हजारों लोगों की आवाजाही हो चुकी थी बाधित, रास्ता बदल कर चक्कर काटने पर मजबूर थे लोग

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

‘कलम कला’ : खबर का असर-

डाबड़ी रोड के क्षतिग्रस्त नाला-क्रॉस की मरम्मत व पुनर्निर्माण का काम शुरू,

हजारों लोगों की आवाजाही हो चुकी थी बाधित, रास्ता बदल कर चक्कर काटने पर मजबूर थे लोग

लाडनूं (kalamkala.in)। ‘डाबड़ी रोड पर क्षतिग्रस्त नाले व क्रोस को लेकर नागरिक व वाहनचालक हुए खासे परेशान,’ : ‘वाहनों को हो रहा है आएदिन नुकसान, सभी जिम्मेदार मौन क्यों, सोनू टाक ने उठाई आवाज’ इस शीर्षक से ‘कलम कला’ न्यूज पोर्टल पर गत 13 जून को प्रकाशित समाचार के बाद प्रशासन ने सुध ली और अंततोगत्वा इस गंभीर हालत बने नाले के क्रॉस की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। यहां जेसीबी से नाले के सभी अवरोधों को हटाया जाकर सही किया गया और विशाल पत्थर के फरलियों से रविवार को क्रॉस का निर्माण शुरू कर दिया गया। गौरतलब है कि शहर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग डाबड़ी रोड पर शीतला चौक मार्ग चौराहा पर बना यह नारा वाहन चालकों और आवागमन करने वाले लोगों के लिए आफत बना हुआ था। अनेक वाहन नाले में फंस भी चुके थे और उन्हें नुकसान भी हुआ। लोगों ने इस कारण काफी चक्कर काट कर जैकी गलियों से होते हुए अपने गंतव्य को जाना पड़ता था। ऐसी स्थिति होने के बावजूद नगर पालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिए जाने पर वहां पास में रहने वाले युवा कार्यकर्ता सोनू टाक सैनी ने ‘कलम कला’ को इससे अवगत करवाया। ‘कलम कला’ ने इस समस्या को देखा और खराब हालात होने की बड़ी समस्या को देखते हुए इसकी आवाज उठाई। आखिर नगर पालिका ने इसका संज्ञान लिया और रविवार को इसका निर्माण शुरू करवाया। इससे बड़ी संख्या में लोगों और वाहनचालकों को राहत मिल सकेगी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत