लाडनूं में 17 सितम्बर को परिवर्तन यात्रा आएगी, दशहरा मेला मैदान में होगी विशाल आमसभा,
सांवराद, बाकलिया, निम्बीजोधां, रताऊ में किया जाएगा स्वागत,
- परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित
लाडनूं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा के आगामी 17 सितम्बर को लाडनूं में पहुंचने और उसके स्वागत और आमसभा के आयोजन को लेकर यहां भाजपा कार्यालय में एक बैठक रखी गयी। बैठक में यात्रा के जिला संयोजक विजेंद्र सिंह भांवता ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने यात्रा संयोजक अंजनी कुमार सारस्वत, सह संयोजक बृजराज सिंह, भोजन प्रभारी मनोहर सिंह सांवराद, सभा प्रमुख शम्भु सिंह तोलियासर, प्रलेखन कार्य के लिए जयनारायण पूनिया, प्रचार प्रमुख राजेन्द्र सिंह धोलिया, मीडिया प्रभारी सुरेश खिंची, युवा प्रभारी चेतन भोजक, कार्यालय प्रमुख के रूप में मुरलीधर सोनी को प्रभार दिया गया। भांवता ने परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम बताते हुए कहा कि 17 सितम्बर को सुबह 10 बजे डीडवाना से लाडनूं सीमा में प्रवेश करेगी, जहां सांवराद में यात्रा के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है। वहां लाडनूं से 200 बाईक सवार यात्रा की अगवानी करेंगे। वहां से आगे बकलिया ग्राम में स्टैंड पर स्वागत कार्यक्रम होगि। इसके बाद लाडनूं में दशहरा मेला मैदान में दोपहर 12 बजे विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। भांवता ने आगामी चुनाव के लिए भाजपा के सभी टिकटार्थियों से यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगाने का आह्वान किया और पूर्ण सहयोग करते हुए भाजपा को मजबूत बनाने की अपील की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओड़ींट ने आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से यात्रा अहम है, सब कार्यकर्ताओं को इसमें एकजुटता की शक्ति प्रदर्शित करते हुए सफल बनाना है। अनेक कार्यकर्ताओं ने भी परिवर्तन यात्रा के मार्ग, व्यवस्थाओं आदि के बारे में अपने सुझाव भी दिए। बैठक में अंजनी कुमार सारस्वत, आशु सिंह लाछड़ी, राजेन्द्र सिंह धोलिया, ओमप्रकाश बागड़ा, अंजना शर्मा, जगदीश पारीक, ब्रजराज सिंह, जयनारायण पूनियां, नाथूराम कालेरा, श्याम सुंदर पंवार, जगदीश यायावर, बनवारी शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, माया स्वामी, नवरत्न खीचड़, चंपालाल भाटी, प्रेमदास स्वामी, ओमसिंह मोहिल, राजकुमार चिंडालिया, राजेश भोजक, गंगाराम रेगर, सुरेश खींची आदि उपस्थित रहे।