नगर पालिका के उपाध्यक्ष को पितृशोक
लाडनूं। नगर पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खींची के पिता रेंवतराम खटीक का देहावसान 27 फरवरी सोमवार को हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 28 फरवरी को निकाली गई। वे एक किराणा व्यवसायी के रुप में कार्यरत रहे थे। पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश उनके बड़े पुत्र हैं और दूसरे पुत्र नरपत कुमार हैं। उनकी पत्नी भी नगर पालिका में पार्षद रह चुकी और अब उनका पुत्र मुकेश खीची नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत है। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे।