लाडनूं (अबू बकर बल्खी)। स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर पाबंद करवाया है। जानकारी के अनुसार लाडनूं पुलिस को किडनैप की झूठी सूचना देकर भ्रमित करने के मामले में पुलिस ने रणजीत बावरी निवासी निम्बी जोधा को गिरफ्तार किया है। वही देर रात्रि तक होटलों पर बैठने व तफरीह कर अशांति फैलाने के अंदेशा में आनन्द कुमार पुत्र राजूराम नायक निवासी आनंद गढ़ बीकानेर, श्यामलाल पुत्र धुडा राम नायक निवासी जोगलसर कातर, सोनू नायक पुत्र कालूराम छतरगढ़ बीकानेर को शांतिभंग में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।