Download App from

Follow us on

सामाजिक एकता के बल पर राजनीतिक दलों को झुकाया जा सकता है- नीरज कुशवाहा, लक्ष्मणगढ में कुशवाहा-सैनी महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

सामाजिक एकता के बल पर राजनीतिक दलों को झुकाया जा सकता है- नीरज कुशवाहा,

लक्ष्मणगढ में कुशवाहा-सैनी महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

लक्ष्मणगढ (सीकर)। अखिल भारतीय कुशवाहा (सैनी) महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की विस्तारित बैठक यहां सैनी मंदिर में आयोजित की गई। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गजानन्द सैनी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया एवं महासभा के संगठनात्मक दायित्वों व सदस्यता अभियान के सम्बंध में सूचनाएं एवं निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के मुख्य अतिथि कुशवाहा महासभा के उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने इस अवसर पर विभिन्न सुझाव देते हुए कुशवाहा, सैनी, माली, मौर्य, शाक्य आदि नामों से अलग-अलग क्षेत्र के समाज की एकता पर बल दिया तथा कहा कि संगठन में राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में समाज के बंधुओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए एकता का प्रदर्शन आवश्यक बताया। उन्होंने बताया कि जिस दिन समाज के लोग एकता का पूरा प्रदर्शन करेंगे, तो सभी राजनीतिक दल समाज के सामने झुकेंगे। उन्होंने वैवाहिक कुरीतियों के उन्मूलन की आवश्यकता बताई तथा अन्य सामाजिक स्थितियों एवं मुद्दों पर भी बेबाक विचार प्रकट किए। उन्होंने महंगी व खर्चीली शादियों से बचने और रीति-रविाजों में सामाजिक समानता पर बल दिया।

शादियों में फिजूलखर्ची पर लगे नियंत्रण

प्रदेशाध्यक्ष गजानन्द सैनी ने अध्यक्षता करते हुए बैठक के विचारणीय सभी 13 विषयों पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने विगत बैठक 13 नवम्बर 2019 के निर्णय की पूरे प्रदेश में समाज में शादियों के लिए चार के बजाए दो गौत्रों को छोड़े जाने की व्यवस्था लागू किए जाने पर बल दिया। वैवाहित नीति पर चर्चा करते हुए सामूहिक विवाह आयोजित करके फिजूल खर्ची रोकना, कुरीतियों को हटाने आदि विभिन्न बिन्दुओं पर सम्पूर्ण समाज को ध्यान देने व लागू करने की जरूरत बताई। शिक्षा के बढावे और युवाओं को उद्यमों की ओर मोड़ने की आवश्यकता बताते हुए उन्होंन समाज में सामूहिक व्यापारिक नीति लागू करने की जरूरत बताई। उन्होंने अखिल भारतीय कुशवाहा सैनी माली महासभा की ग्राम इकाई से लेकर नगर, तहसील, जिला व प्रदेश स्तर की इकाईयों का सम्पूर्ण गठन व मजबूत बनाने पर जोर दिया तथा सदस्यता अभियान चलाकर सभी समाजबंधुओं को महासभा से जोड़ने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने महासभा की अधिकृत पत्रिका व समाचार पत्र के प्रकाशन तथा वार्षिक कैलेंडर जारी करने, सभी बंधुओं को महासभा की ‘कुटुम्ब एप्प’ से जोड़े जाने की जरूरत बताई। उन्होंने आगामी प्रांतीय बैठक नवलगढ में करने की घोषणा की। कार्यक्रम में अनोखा सैनी, एडवोकेट रतनलाल सैनी सीकर, आसाराम सैनी सहित अनेक समाज बंधुओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक ध्वजावरोहण व ध्वजगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव जगदीश यायावर ने किया।

इन सबकी रही उपस्थिति

बैठक में नागौर की महिला जिलाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनोखा सैनी, मधुबाला सैनी, महिला प्रकोष्ठ की सचिव सुमन देवी, अध्यक्ष पूजा देवी, कोमल सिंगोदिया, उषा सैनी, सोना सैनी, सरिता देवी, पार्षद ललिता देवी, एडवोकेट निर्मला कुशवाहा जयपुर आदि मातृशक्ति की उपस्थिति के अलावा प्रदेश सांस्कृतिक सचिव मूर्तिकार शंकरलाल सैनी, युवा व्यवसायी व पार्षद प्रतिनिधि सज्जन कुमार सैनी, आचार्य रामगोपाल शास्त्री फतेहपुर, लक्ष्मणगढ सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल सैनी, उद्योगपति अनिल बागड़ी, मनोज राकसिया, पार्षद मुकेश टाक, संस्था के महामंत्री घनश्याम सैनी, श्रीराम मिटावा, भामाशाह शिवप्रकाश राकसिया, भगवान दत्त भेरिया, कुशवाहा महासभा के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, प्रदेश सचिव एडवोकेट निर्मल सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन्द सैनी नवलगढ, सोहनलाल चुनवाल, गिरधारीलाल सैनी, विवाह समिति के अध्यक्ष्स डालूराम सैनी, बाबूलाल सैनी, सीकर के जिलाध्यक्ष चिरंजीलाल सैनी, एडवाकेट महावीर प्रसाद सैनी, राकेश कुमार कारोडिया, रामसिंह सैनी मंडा, विष्णु सैनी, घनश्याम गौड़, सुभाषचंद्र सुईवाल, नारायण सिंह पंवार, मूलाराम सांखला बालोतरा, रतनाराम सोलंकी, नवलगढ के तहसील अध्यक्ष राजकुमार सैनी, लच्छूराम सैनी, शंकरलाल सैनी, पीथाराम राकसिया, सुभाष सैनी, एडवोकेट राजेन्द्र सैनी, संदीप सैनी, श्रीचंद सैनी, विजय सैनी, बंटी सैनी, शिवनारायण, विनोद, विकास गौड़, रतन भबेवा, मुकुंद बिहारी, कुलदीप सिंगोदिया, मुकेश सैनी आदि उपस्थित रहे।

नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गजानन्द सैनी ने अखिल भारतीय कुशवाहा सैनी महासभा के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की और नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। नव घोषित चूरू जिलाध्यक्ष पद पर श्रीराम सैनी, सीकर की उद्योग समिति के रामसिंह सैनी, जालौर जिला प्रभारी रतनाराम सैनी, चूरू देहात अध्यक्ष आसाराम राकसिया, चूरू तहसील उपाध्यक्ष अशोककुमार सेनी, झुंझुनूं जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, लक्ष्मणगढ तहसील अध्यक्ष रामगोपाल सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सज्जन कुमार सैनी (युवा व्यवसायी) शामिल हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy