तिलोटी में उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा व डोबरा से मिठड़ी तक सड़क निर्माण की जाएगी, मीठड़ी में उपतहसील खोले जाने पर ग्ररमवासियों ने किया विधायक का अभिनन्दन
तिलोटी में उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा व डोबरा से मिठड़ी तक सड़क निर्माण की जाएगी,
मीठड़ी में उपतहसील खोले जाने पर ग्ररमवासियों ने किया विधायक का अभिनन्दन
लाडनूं। तहसील के ग्राम मीठड़ी में उप तहसील खुलवाए जाने पर एक समारोह का आयोजन करके ग्राम पंचायत मिठड़ी की ओर से विधायक मुकेश भाकर का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। विधायक के आगमन पर ढोल-ताशे बजाकर भव्य स्वागत करते हुए उन्हें समारोह स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि भगवानाराम बाजारी ने विधायक भाकर से डोबरा गांव से मीठड़ी गांव तक की 3 किलोमीटर की सड़क का डामरीकरण करवाने की मांग की एवं मीठड़ी में विद्युत निगम का एईएन कार्यालय, वाटर वक्र्स कार्यालय खुलवाने की मांग की। विधायक भाकर ने अपने सम्बोेधन में तिलौटी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने एंव डोगरा से मीठड़ी तक की सड़क का डामरीकरण करवाने की घोषणा कर चुनाव से पहले सभी मांगो को शीघ्र पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मीठड़ी सरपंच लक्ष्मीदेवी बाजारी, समाजसेवी भगवानाराम बाजारी, एडवोकेट गुलशेर खान, प्रधान हनुमाना राम कासनिया, नगर पालिका चेयरमैन रावत खान, सरपंच नीरज चैधरी, सरपंच सुधीर शर्मा, बेगाराम पूनिया, कैलाश निठारवाल, कानाराम जोशी, हनुमान जांगिड़, गणपत जाट, मुस्ताक खान, गुलाब मनिहार, श्याम लाल भाटी, लक्ष्मण प्रजापत, कानाराम कड़वासरा, राजकुमार बाजारी, भंवरलाल जाखड़, समाजसेवी पन्नाराम भामू सहित अनेक गणमान्य जनों ने विधायक मुकेश भाकर का को साफा माला पहनाकर एंव प्रशस्ति पत्र भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।