युवा युग प्रो. रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता रही रिडमलास और उपविजेता मीठड़ी मारवाड़ टीम रही
लाडनूं। युवा मंच मीठड़ी मारवाड़ द्वारा आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता रही टीम रिडमलास और उप विजेता रही मीठड़ी मारवाड़ टीम को क्रमशः पुरस्कार स्वरूप 11000 रूपए नकद और ट्राफी तथा 5100 रूपए नकद और ट्राफी प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भगवानी राम बाजारी थे। विशिष्ट अतिथियों में ओम साहू, चंद्राराम मेहरा, हाजी आसिफ खान लाडनूं, हरदयाल सिंह, गुलशेर खान एडवोकेट, माया स्वामी, छात्रसंघ डीडवाना के अध्यक्ष मुकेश खीचड़ रहे।इस मौके पर मुख्य अतिथि बाजारी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलकर समाज को अच्छा संदेश देना चाहिए। व्याख्याता चंद्राराम मेहरा ने कहा कि खेल से अनुशासन, प्रेम और भाईचारे की भावना का संचार होता है।कार्यक्रम में ग्रामीण, खेल प्रेमी और बच्चे मौजूद रहे। इस अवसर पर गत दिनों राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में ब्लॉक स्तर पर टेनिस बॉल क्रिकेट में विजेता रही मीठड़ी मारवाड़ टीम का भी सम्मान प्रशस्ति पत्र और माल्यार्पण द्वारा युवा मंच द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन और प्रबंध मुस्तफा खान मीठड़ी द्वारा किया गया।
