लाडनूं में जी-20 के लक्ष्य व गतिविधियों पर कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा भारत सरकार के निर्देशानुसार जी-20 थीम को आधार मानकर जैन विश्वभारती संस्थान में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रो. त्रिपाठी ने जी-20 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बतलाया कि यह संगठन सदस्य राष्ट्रों के मध्य वित्तीय एवं आर्थिक क्षेत्र में सहयोग एवं समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए क्रियाशील है। वर्तमान में यह संगठन वित्त, शेरपा, नागरिक समाज तथा अतिथि चार ट्रैक को आधार मानकर प्रयत्नशील है। वर्तमान में हमारा राष्ट्र इसकी अध्यक्षता कर रहा है। इसी परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर करीब 200 कार्यक्रम आयोजित किए जाने का लक्ष्य भारत सरकार ने रखा है। इसके अलावा विश्वविद्यालय एवं विद्यालय स्तर पर भी अनेक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जी-20 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ रखी गई है। भारत में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य लक्ष्य जी-20 के लक्ष्य एवं गतिविधियों की जानकारी प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास पहुंचाना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बलबीर सिंह ने किया। अंत में एनसीसी प्रभारी डॉ. आयुषी शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो. रेखा तिवाङी, अभिषेक चारण, अभिषेक शर्मा, तनिष्का शर्मा आदि संकाय सदस्यों के साथ छात्राएं भी उपस्थित रही।