कुशवाहा-सैनी महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक नवलगढ में 16 जुलाई को, 12 प्रतिशत आरक्षण, सामाजिक-आर्थिक व वैवाहिक स्थितियों पर होंगे महत्वपूर्ण फैसले
कुशवाहा-सैनी महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक नवलगढ में 16 जुलाई को,
12 प्रतिशत आरक्षण, सामाजिक-आर्थिक व वैवाहिक स्थितियों पर होंगे महत्वपूर्ण फैसले
लाडनूं। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की आगामी बैठक नवलगढ में 16 जुलाई रविवार को प्रातः 10.15 बजे आयोजित की जाएगी। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गजानंद सैनी ने बताया कि महासभा की 54वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति से महासभा की राजस्थान प्रांतीय इकाई की इस चतुर्थ विस्तारित बैठक में महासभा के राष्टीय अध्यक्ष राकेश महतो, प्रधान महासचिव विनोद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लोकमन कुशवाहा, महमूदाबाद यूपी की विधायक आशा मौर्य, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा, फुले आरक्षण समिति के संयोजक मुरारीलाल सैनी, प्रदेश प्रभारी डीएन भगत, उत्तर प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष नीरज कुशवाहा, छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष गंगासागर कुशवाहा, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष बीएल कुशवाहा, बिहार प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल मेहता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इस प्रदेश बैठक में महासभा से सम्बद्ध समस्त प्रांतीय संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष, महासभा के ईकाई अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, अनुषांगिक इकाइयों के पदाधिकारी, समाज के सांसद, विधायक, चेयरमैन, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच और जिला, तहसील, उपतहसील, नगर, अध्यक्ष, सदस्य आदि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को झुंझुनूं जिले के नवलगढ शहर में छोटा बस स्टेंड के पास बदराणा जोहड़ रोड़ पर स्थित नटराज मैरिज गार्डन में आयोजित की जाएगी। बैठक में सैनी समाज की सामाजिक-आर्थिक व वैवाहिक स्थितियों व परम्पराओं में सुधार लाने पर विशेष पिवार-विमर्श किया जाएगा तथा गौत्र की बंदिशों व सामुहिक विवाह आयोजनों के बारे में भी विशेष चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सैनी-कुशवाहा समाज के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण अलग से दिए जाने की मांग को राज्य भर में चल रहे आरक्षण आंदोलन को ध्यान मेंर खते हुए इस प्रांतीय बैठक में इस पर विशेष निर्णय किया जाएगा।