विधायक आवास पर सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के निर्देश
कुचेरा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)। डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा ने सोमवार को शहर के स्थित अपने निजी आवास पर जनसुनवाई रखी। आईटी सेल दीपक अग्रावत ने बताया कि आस पास के गांवों से व शहर के विभिन्न वार्डों से लोग पहुँचे और अपनी समस्या बताई। विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेगाना विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। जनसुनवाई में विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने पेयजल व बिजली की समस्या से अवगत कराया। इसके अलावा कई लोगों ने पानी, बिजली व सड़कों की समस्याओं से अवगत कराकर समाधान करवाने की मांग की। इस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
