कत्तर में आयोजित हो रहे फीफा वल्र्ड कप में राजस्थानी युवाओं ने बिखेरे खास मारवाड़ी रंग
डीडवाना। खड़ी देश कतर में चल रहे फीफा वल्र्ड कप में डीडवाना एवं आस-पास के क्षेत्र के कुछ युवा राजस्थानी संस्कृति का रंग बिखेर रहे हैं। राजस्थान का एक कल्चरल ग्रुप इन दिनों कतर में फीफा वल्र्ड कप के दौरान सैलानियों और खेल प्रेमियों को खासा प्रभावित कर रहा है। मुंबई की एक कंपनी के जरिए दुनिया के अलग-अलग देशों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाला यह ग्रुप कतर में भी राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेर कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। डीडवाना व आस पास के क्षेत्र के युवा इस आयेाजन में एक अलग ही पहचान बने हुए हैं।
ड्रीम डेस्टिनेशन बना हुआ है
पूरी दुनिया के फुटबॉल और खेल प्रेमियों का ध्यान अभी कतर में चल रहे इस वल्र्ड कप पर है और खेल प्रेमियों के लिए यह अभी ड्रीम डेस्टिनेशन बना हुआ है। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान दुनिया भर की संस्कृतियों के रंग भी वहां देखने को मिल रहे हैं और जहां दुनिया के रंग देखने को मिल रहा हो, तो वहां राजस्थान का रंग कैसे पीछे रह सकता है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा यह राजस्थानियों का ग्रुप भी वल्र्ड कप देखने आए खेल प्रेमियों को राजस्थानी संस्कृति से रूबरू करवा रहा है। फीफा वल्र्ड कप के दौरान इस ग्रुप को लोग काफी पसंद कर रहे है। अभी दुनियाभर के फुटबाल प्रेमियों का जमावड़ा खाड़ी के छोटे से देश कतर में है, जो लोग कतर नहीं पहुंच पाए वो भी टीवी स्क्रीन और मोबाइल के जरिए नजर बनाए हुए है।इस कल्चरल ग्रुप में रतन डीडवाना, विक्रम डीडवाना सहित सहयोगी बुधाराम माहीच आजवा, ओम प्रकाश बालिया, झुमर श्यामपुरा, हेमाराम बाजिया चक खारड़िया, भुगान सिंघाना आदि शामिल हैं।
