लाडनूं में 12 जनवरी युवा दिवस पर निकाला जाएगा विशाल हिन्दू शक्ति संगम पथ संचलन,
तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, नगर कार्यालय व वस्त्र भंडार का किया शुभारंभ
लाडनूं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विवेकानन्छ जयंती 12 जनवरी को आयोज्य विशाल पथ संचलन कार्यक्रम को लेकर संा ने तैयारियां शुरू कर दी है। इन तेयारियों के सम्बंध में यहां सेवक चैक स्थित श्रीचारभुजा मंदिर में संत-सानिध्य में नगर कार्यालय व वस्त्र भंडार का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 12 जनवरी को होने वाले ‘हिन्दू शक्ति संगम’ पथ-संचलन की तैयारियों के तहत महन्त बजरंगपुरी के पावन सानिध्य में एवं खंड संघचालक बजरंगलाल यादव की अध्यक्षता में हुए इस कार्यालय के शुभारंभ पर संघ के नागौर विभाग कार्यवाह महावीर प्रसाद आसोपा ने कहा कि युवा दिवस पर होने वाला यह पथ संचलन समूचे लाडनूं के लिए ऐतिहासिक रहेगा। इसके लिए पूरी लाडनूं तहसील में मंडल के अनुसार योजना तैयार की गई है। नगर में भी बस्ती योजना बनाकर कार्यक्रम से पहले नगर की सभी बस्तियों व उपखण्ड केंद्रों पर भी पथ-संचलन आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर महन्त बजरंगपुरी ने सभी कार्यकर्ताओं को अग्रिम शुभकामनाएं दी व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बजरंगबली की तरह बिना थके लगे रहने का आह्वान किया। वस्तु भण्डार के प्रमुख नारायण प्रसाद शर्मा ने बताया कि वस्तु भण्डार दोपहर 1 से 4 बजे व शाम को 7 से 9 बजे तक खुला रहेगा, जिसमें स्वयंसेवक अपा गणवेश ले सकेंगे। कार्यक्रम में खण्ड कार्यकारिणी, नगर कार्यकारिणी व बस्ती प्रमुख सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।