रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न, राका बुल्स सुतोद विजेता व डाबड़ी उपविजेता रही
लाडनूं। तहसील के ग्राम डाबडी में स्व. जयसिंह जोधा की स्मृति में प्रथम रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फ़ाइनल मुक़ाबले में राका बुल्स सुटोद टीम विजेता रही और डाबडी टीम उपविजेता रही। रेफरी नरेंद्र सिंह और अर्जुन सिंह ने कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि युवा नेता आलोक घिंटाला थे। उन्होंने खेल को सभी विचारधारा से हट कर भाईचारा बनाकर खेलने के लिए प्रेरित किया। समारोह के विशिष्ठ अतिथियों में श्याम सुंदर सोनी, हनुमान सिंह, भंवर सिंह, खींव सिंह व मूलाराम बीट अधिकारी थे। कार्यक्रम का संचालन दौलत सिंह ने किया। आयोजक कर्ता लोकेंद्र सिंह, इंदरचंद स्वामी, भरत सिंह राकेश मेघवाल, कार्यकर्ता युवराज, राज्यपाल विजय, हनी, हिम्मत, अजय, महावीर, राहुल, जयदीप व समस्त ग्रामवासी इस अवसर पर मौजूद रहे।
