योग के नियमित अभ्यास से विभिन्न असाध्य रोगों से मुक्ति संभव- डा. भास्कर,
लाडनूं में निःशुल्क योग शिविर का चाैथा दिवस
लाडनूं। यहां पहली पट्टी स्थित ऋषभद्वार भवन में अणुव्रत समिति के तत्वावधान में चल रहे 15 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के चैथे दिन योग-प्रशिक्षक डाॅ. अशोक भास्कर ने सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न आसन, यौगिक क्रियाएं, जॉगिंग, सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के विविध प्रकारों का अभ्यास करवाया। प्रशिक्षण देते हुए डाॅ. भास्कर ने बताया कि अगर योग को जीवन में अपनाया जाए, तो प्रत्येक व्यक्ति के शरीर के सभी सेल पूर्ण आक्सीजन ग्रहण करके शरीर में तत्वों का संतुलन करेंगे। योग के नियमित अभ्यास से विभिन्न असाध्य रोगों, मधुमेह, रक्तचाप, थायरॉइड, कैंसर आदि से ग्रसित मरीज ठीक हो सकते हैं। हजारों बीमार लोग अपने रोगों को योग के माध्यम से दूर कर चुके हैं। योग को नियमित अपनाया जाकर व्यक्ति हर रोग से मुक्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि प्राण को जब हम विधि के साथ, एकाग्रता के साथ, विश्वास के साथ, संकल्प के साथ और निष्ठा के साथ लेतें हैं, तो सामान्य श्वास की क्रिया प्राणायाम बन जाती है। इस शिविर में समिति के अध्यक्ष शांतिलाल बैद, मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र भाटी मंगल, उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद मोयल, ललित वर्मा, हनुमानमल जांगीड, सुशील पीपलवा, भंवरलाल वर्मा, अनिता चैरडिया, सुनिता वर्मा, आदि लोग भाग ले रहे है। शिविर व्यवस्था में नवीन नाहटा का सहयोग रहा।
