इको फ्रेंडली फेस्टिवल बैनर का विमोचन,
अणुव्रत नैतिक उत्थान का आंदोलन- मुनि रणजीत
लाडनूं (डा. वीरेन्द्र भाटी मंगल)। अणुव्रत समिति के तत्वावधान में स्थानीय ऋषभ द्वार में मुनि रणजीत कुमार के सान्निध्य में इको फ्रेंडली फेस्टिवल बैनर का विमोचन किया गया। मुनि श्री ने बैनर विमोचन अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अणुव्रत को अपनाकर प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को नैतिकता से ओतप्रोत कर सकता है। अणुव्रत नैतिकता का आंदोलन है। समिति के मंत्री डाॅ वीरेंद्र भाटी मंगल ने इको फ्रेंडली होली उत्सव मनाने का आह्वान किया।
इको फ्रेंडली का दिलवाया संकल्प
इस अवसर पर कैमिकल वाले रंगों का उपयोग नहीं करने और प्राकृतिक गुलाल का उपयोग करने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान अध्यक्ष शांतिलाल बैद ने ईको फ्रेंडली होली उत्सव की जानकारी देते हुए नगर के प्रमुख स्थानों पर बैनर लगाये जाने की जानकारी दी। समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु कोचर ने होली उत्सव से संबधित गीतिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद मोयल, रणजीत खटेड़, ओमप्रकाश दूगड़, प्रेम बैद, प्रेमप्रकाश सोनी, राजेश दूगड़, संजय मोदी, महेंद्र बाफना, राकेश कोचर आदि मौजूद थे।