12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ डरा-धमका कर दुष्कर्म और ब्लेकमेल करने की रिपोर्ट दर्ज
लाडनूं। कक्षा 12 में पढने वाली एक नाबालिग छात्रा में साथ डरा-धमका कर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने का एक मामला यहां पुलिस थाने में दर्ज किया गया है, जिसकी जांच वृताधिकारी राजेश ढाका कर रहे हैं। अपनी माता के साथ आकर पुलिस को खुद छात्रा द्वारा दी गई इस रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने यह मामला धारा 342, 384, 323, 376, 506 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट व एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 16 साल की इस छात्रा के पड़ौस में रहने वाली एक महिला के घर में जब उस घर में कोई नहीं था, तब मुलजिम रामू स्वामी नामक युवक ने गत 6 नवम्बर को उसे कमरे में बंद करके धमकी देकर बाहों में भर कर कपड़े उतार कर गलत काम किया। इसका वीडियो भी बना लिया। बाद में उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए और ब्लैकमेल करते हुए कई बार अपने पास बुलाया। इस तरह से रोज परेशान करता रहा। वह डर के मारे किसी को कुछ बता नहीं पाई। रिपोर्ट के अनुसार मुलजिम ने उस छात्रा के मंगेतर के साथ मारपीट भी की और उसे फोन करके उससे 20 हजार रूपए और एक गाड़ी मांगी। बाद में पीड़िता छात्रा ने अपनी माता को इस बारे में बताया, तब माता ने उसे रिपोर्ट पुलिस को देने का साहस बंधाया और रिपोर्ट देने पहुंची।
