जिस सड़क के लिए बरसों से तरस रहे थे मौहल्लेवासी, उसे सिवरेज के तहत करवाया जा रहा है निर्मित
लाडनूं। यहां वार्ड नं. 2 में कब्रिस्तान की दीवार से लेकर मुश्ताक खान कायमखानी के निवास के सामने से होकर रावत खान की बाड़ी, लियाकत अली के नोहरे तक करीब साढे 600 मीटर लम्बाई में नई सीसी सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया है। वार्ड पार्षदों और नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही के चलते काफी सालों से इस करीब 600 मीटर लम्बी गली की सुध नहीं ली जा रही थी और निवासियों के लिए यहां सड़क निर्माण एक कल्पना बन कर रह गई थी। इस लगातार उपेक्षा के चलते शहर में डाली जा रही सिवरेज लाईन के दौरान तोड़ी जा रही सड़कों की रिपेयरिंग व नवनिर्माण कार्य के तहत इसे बनवाने के लिए प्रयास किए गए। इस मार्ग की खुदाई भी एलएंडटी कंपनी के द्वारा 4 माह पूर्व की जा चुकी थी और खड्डे बनाकर रास्ते को छोड़ दिया गया था। जबकि तोड़े गए सभी रास्तों में 2 माह के भीतर सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खां कायमखानी के प्रयासों से अब कहंी जाकर इस सड़क का निर्माण एलएंडटी कम्पनी द्वारा शुरू किया गया है, तब कहीं जाकर मौहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली है। इस सड़क को बनवाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता कायमखानी ने एलएंडटी कंपनी में हर स्तर के अधिकारियों से सम्पर्क किया और पिछले 10 दिनों से लगातार वार्ता और प्रयास जारी रहे, तब कहीं जाकर इसे सीसी सड़क के रूप में निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में लगी हुई फर्म ठेकेदार संजय चैधरी सीकर एवं रोशन खान सीकर आदि को यह सड़क निर्माण कार्य 5 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
