बरसों से अवरूद्ध रास्ते को राजस्वकर्मियों ने खुलवाया
लाडनूं। तहसीलदार डाॅ. सुरेन्द्र भास्कर के आदेशानुसार रास्ता खोलो अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम मालासी में बरसों से अवरूद्ध कटाणी रास्ते को राजस्वकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर खुलवाया। मालासी गांव के खसरा नम्बर 54 गैर मुमकिन रास्ता को नायब तहसीलदार मुस्ताक खान की अध्यक्षता में गठित राजस्व टीम ने जेसीबी, श्रमिकों एवं पुलिस जाप्ता की मौजूदगी में मौके पर जाकर खुलवाया। इस रास्ते को खुलवाने के लिए जुटी टीम में भू-अभिलेख निरीक्षक दीना राम, पटवारी पूजा खिलेरी, किशनाराम बगङिया, मांगीलाल, बनवारीलाल, गोपाल गुर्जर और रवीना कुमारी ने मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंची।
