स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्राओं को वोटर हेल्प लाईन का प्रयोग समझाया, 35 छात्राओं के फार्म भरे गए
लाडनूं। चुनाव आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालन में एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) अनिल कुमार के निर्देशन में मोहरीदेवी तापड़िया गल्र्स कॉलेज जसवंतगढ़ में स्वीप गतिविधियों के तहत कलस्टर कैंप आयोजित किया गया, जिसमें पर्यवेक्षक भंवरलाल स्वामी ने महाविद्यालय की समस्त छात्राओं एवम महाविद्यालय स्टाफ को एनवीएसपी साईट तथा वोटर हेल्पलाइन एप पर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन आदि के लिए ऑनलाइन फॉर्म 6, 7, 8 भरने का हैंड्स ऑन मोबाइल पर तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में छात्राओं, जिनकी जन्मतिथि 1 अक्टूबर 2005 अथवा इससे पहले तक की हो, उनके स्वयं एवं साथियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु प्रेरित किया गया। इस शिविर में 35 फॉर्म ऑनलाइन भरे गए और साथ ही निर्वाचन प्रणाली के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. पायल वर्मा, व्याख्याता नवनीत स्वामी, बिंदु स्वामी एवं निर्वाचन विभाग से बीएलओ सत्यनारायण सांखला, पुनीत वर्मा, हाकम अली, अजय सोनी आदि उपस्थित रहे।
