लाडनूं में आरएसएस का विराट पथ संचलन व हिन्दू शक्ति संगम का आयोजन गुरुवार को,
पूरे शहर को किया गया केसरिया रंग से सराबोर, जगह-जगह लगे ओंकार अंकित भगवा झंडे
लाडनूं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोज्य हिंदू शक्ति संगम के तहत निकाले जाने वाले विराट पथ संचलन कार्यक्रम विवेकानन्द जयंती 12 जनवरी गुरुवार को किेए जाने को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। इस पथ संचलन में शहर भर के और तहसील के गांव-गांव से स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में पहुंचेंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। संत धीरज राम महाराज पुष्कर के सान्निध्य में में होने वाले इस आयोजन को लेकर शहर भर को सजाने में स्वयंसेवक जुटे हुए हैं। पथ संचलन गुजरने के समस्त मार्गों को भगवा ओंकार की झंडियों एवं अन्य विभिन्न तरीकों से सजाया जाकर आकर्षक बना दिया गया है। यहां राहूगेट और बस स्टैंड पर विशेष रूप से सजावट की गई है। वहां लगे डिवाइडर के ऊपर और अशोक स्तम्भ प्याऊ पर केसरिया कपड़े से आकर्षक सजावट की गई है। जगह-जगह नागरिकों एवं संस्थाओं ने मुख्य स्थानों पर स्वागत द्वार व बैनर लगा कर पथ-संचलन का स्वागत करने की तैयारियां की गई है। इसी प्रकार जगह-जगह पथ संचलन के दौरान मार्गों में नागरिकों ने पुष्पवर्षा करने की तैयारियां भी की हैं।
इस मार्ग से गुजरेगा पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन के लिए तय मार्ग के अनुसार गुरूवार को दोपहर 12.15 बजे दशहरा मेला मैदान में स्वयंसवेक एकत्र होंगे और वहां से पथ संचलन प्रारम्भ करके करंट बालाजी रोड होते हुए कमल चैक पहुचेगा। कमल चैक से सैनी अतिथि भवन होते हुए शीतला माता चैक, रैगर समाज भवन, रैगर बस्ती और फिर मालियों के मौहल्ला से होकर बस स्टैंड, राहूगेट, सुख सदन, सब्जी मंडी, से फिर दूंगड़ों की पोल के सामने से होकर मदर पंसारी की दुकान के पास से गुजरते हुए सेवक चैक और वहां से भार्गव बस्ती होते हुए आदर्श विद्या मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न होगा। आदर्श विद्यामंदिर में हिन्दू शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पथ संचलन और हिन्दू शक्ति संगम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के जोधपुर प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे।
