Download App from

Follow us on

आरटीओ इंस्पेक्टर सुभाष खीचड़ ने ट्रक चालक को रोक कर बिल्टी और कागजात छीने, इस पर सभी ट्रक चालकों ने हाईवे पर लगाए आड़े-तिरछे ट्रक सुजानगढ-लाडनूं बायपास पर हंगामा, 6 किमी रास्ता जाम हुआ, लगी वाहनों की लम्बी कतारें, करीब 3 घंटे बाद पुलिस ने खुलवाया रास्ता

आरटीओ इंस्पेक्टर सुभाष खीचड़ ने ट्रक चालक को रोक कर बिल्टी और कागजात छीने, इस पर सभी ट्रक चालकों ने हाईवे पर लगाए आड़े-तिरछे ट्रक

सुजानगढ-लाडनूं बायपास पर हंगामा, 6 किमी रास्ता जाम हुआ, लगी वाहनों की लम्बी कतारें, करीब 3 घंटे बाद पुलिस ने खुलवाया रास्ता

सुजानगढ़। परिवहन विभाग के निरीक्षक और एक ट्रक चालक के बीच हुए विवाद के कारण एनएच 58 का लाडनूं बायपास करीब 3 घंटों के लिए जाम हो गया और हाईवे पर लम्बी कतारें लग गई। बुधवार सुबह लाडनूं बाइपास एनएच-58 पर ट्रक चालक व आरटीओ इंस्पेक्टर के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ा और ट्रक चालक ने अन्य ट्रक चालकों के साथ मिलकर हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ट्रक चालक का आरोप है कि आरटीओ इंस्पेक्टर सुभाष खीचड़ ने उसके साक्ष गलत व्यवहार किया और उसके कागजात छीन लिए। इसके बाद ही मामला बिगड़ गया। पुलिस ने ट्रक चालक महावीरसिंह विश्नोई निवासी संगरिया को गिरफ्तार कर लिया है।
घटनानुसार सुजानगढ़ परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष खीचड़ व ट्रक चालक महावीर सहित अन्य चालकों के बीच बहस हो गई। ड्राइवर महावीर ने बताया कि वह ट्रक में केले भरकर सावदा से हिसार जा रहा था, ठरड़ा के पास उसे डीटीओ इंस्पेक्टर सुभाष खीचड़ ने रोक लिया। उसके साथ गालीगलौच व बदतमीजी की। कागज व बिल्टी छीन ली। उसे काफी देर रोके रखा। जिसके बाद हाईवे पर ट्रकों की करीब 6 से 7 किमी लंबी कतारें और जाम लग गया। ट्रक ड्राइवरों ने प्रदर्शन करते हुए हाइवे पर ट्रक आड़े तिरछे खड़े कर दिए थे। डीटीओ को मौके पर बुलाने और नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर उन्होंने जाम लगाए रखा।जाम के बाद कोतवाली थाना इंचार्ज जगदीश सिंह और सदर थाना सीआई मनोज मूंड मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ड्राइवरों से समझाइश कर करीब नौ बजे जाम खुलवाया। कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक पर जाम लगाने पर मामला दर्ज किया है।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy