वृक्षारोपण महाअभियान के तहत आरयूआईडीपी और एलएंडटी ने पौधे लगाए
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत लाडनूं शहर में सीवरेज कार्य प्रगतिरत है। आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन व अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू के दिशा निर्देशन में व सहायक अभियंता रियाज़ अहमद के मार्गदर्शन में ‘मेरा वृक्ष मेरा परिवार’ अभियान के तहत एसटीपी प्रथम पर वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण महा अभियान के तहत अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश साहू ने कहा कि प्राणी जीवन के लिए वृक्षारोपण जरूरी है, तभी हम प्रकृति को सहेज कर रख सकते हैं। हमें प्राण-वायु की उपलब्धता वृक्षों के कारण ही होती है। इसलिए, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और अन्य को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें। सहायक अभियंता रियाज अहमद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच वृक्ष लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके। पर्यावरण से ही हमें वो सभी चीजें उपलब्ध होती हैं, जिसका उपयोग करके आज मानव जीवित है और आराम व सुखदायी जीवन बिता रहा है। इसलिए वृक्षारोपण करना हमारा कर्तव्य है। सहायक निर्माण प्रबंधक राम कुमार सिंघल ने कहा कि लोग जागरूक होकर पेड़-पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें।
कैंप रूडीप के असलम खान ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि हमें वृक्षारोपण कर के पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेना चाहिए। संवेदक एलएंडटी के रंजीत झा, जीवन, राहुल और नवल सिंह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में सूरज सिंह, शेर मोहमद, सद्दाम, आईओ सुनील जांगिड़, शिवपाल, राकेश रूपम, रूपेश, भावेश, रामकिशोर आदि ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाई।